जिले में रविवार को जल,जीवन, हरियाली के अलावा नशामुक्ति के समर्थन में और बाल विवाह व दहेजप्रथा उन्मूलन को लेकर मानव शृंखला बनाने के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी।
[the_ad id=”11213″]
अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मियों,शिक्षकों, स्कूली बच्चों, व्यवसायी व सामाजिंक संगठनों के अलावे हर वर्ग लोगों ने करीब 465 किमीकी दूरी तक मानव शृंखला बनायी। महिलाओं ने भी भारी संख्या में एक-दूसरे का हाथ थाम कर मानव शृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। मानव शृंखला बनाकर लोगों ने पर्यावरण की सुरक्षा व पूर्ण शराबबंदी का संदेश फैलाया। बाल विवाह, भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा सहित सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया। इसको लेकर सुबह से ही आम से लेकर खास तक सभी में विशेष उत्साह दिख रहा था। मानव शृंखला का मुख्य कार्यक्रम शहर स्थित डीएम आवास के समीप एनएच 28 से किया गया। इसके बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर आधे घंटे तक मानव शृंखला बनी। हाथ से हाथ जोड़ लोग कतार बनाते गए। देखते -देखते दूर-दूर तक मानव शृंखला ने आकार ले लिया।