कारा अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार को कारा प्रशासन ने मंडलकारा में छापेमारी की। इस दौरान कारा प्रशासन ने एक मोबाइल सेट बरामद किया। घटना को लेकर कारा प्रभारी उपाधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार कारा में बंद कैदियों के पास मोबाइल फोन मौजूद होने की सूचना के बाद जेल प्रशासन ने कारा के विभिन्न वार्डो तथा बंदी खंड के अलावा जेल अस्पताल की सघन तलाशी अभियान चलाया। इस जांच के दौरान कारा के खंड एक से एक मोबाइल फोन तथा बैट्री लावारिस हालत में बरामद हुआ। इस बीच कारा अधिकारियों ने कैदियों से पूछताछ भी की। लेकिन मोबाइल के बारे में कोई भी विशेष जानकारी नहीं मिल सकी। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ज्ञातव्य है कि कारा में जांच के दौरान आए दिन आपत्तिजनक सामान बरामद होते हैं।