मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय बैठक कर बनाये कार्य योजना: डीएम
• हर हाल हासिल हो शत-प्रतिशत लक्ष्य
• सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व बीडीओ को दिया गया
गोपालगंज/18 जनवरी 2020। जिले में 14 जनवरी से मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी अरशद अजीज ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीपीआरओ, जीविका बीपीएम को निर्देश दिया है कि कार्यक्रम की सफल संचालन के लिए प्रखंडस्तर पर समन्वय बैठक करें तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की रणनीति तैयार करें। डीएम ने आदेश दिया है कि सभी प्रखंडों में बीडीओ की अध्यक्षता में समन्वय बैइक का आयोजन करना सुनश्चित करें। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीपीआरओ, बीपीएम, बीएचएम व आशा कार्यकर्ताओं को शामिल करना है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परिवार विकास मिशन अभियान व परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत प्रखंड व समुदाय स्तर पर निर्धारित कार्य योजना को सफलता पूर्वक आयोजन किया जाये। जिसमें कहा गया है कि परिवार नियोजन में अधिक से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सभी साधनों का निर्धारित दिवस के दिन सेवा प्रदान की जाये।
[the_ad id=”11213″]
कर्मियों का होगा उन्मुखीकरण:
डीएम ने निर्देश दिया है कि प्रखंडस्तरीय बैठक के उपरांत क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं जैसे- आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं विकास मित्र का उन्मुखीकरण कर मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान इच्छुक एवं योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थायी साधनों को अपनाने के लिए उत्प्रेरित करेंगे।
21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह:
अभियान के तहत 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान आशा द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से मिलेंगी एवं उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी दिया जा रहा है। 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफ़रल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
[the_ad id=”10743″]
2025 तक कुल प्रजनन दर 2.1 तक लाने का लक्ष्य:
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कुल प्रजनन दर(प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या) में कमी, आधुनिक गर्भनिरोधों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भनिरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुँच सुनिश्चित करने एवं परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरुकता को बढ़ाने के लिए उच्च कुल प्रजनन दर की सूची में शामिल बिहार में मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गयी है। सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार अभी बिहार की कुल प्रजनन दर 3.2 है। मिशन विकास परिवार के तहत वर्ष 2025 तक बिहार के प्रजनन दर को 2.1 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।