नए साल की शुरूआत हमेशा नई उमंग, नई उम्मीदें, नए सपनें, नया लक्ष्य, नया जोश और नए वादों के साथ होती है। नए साल का विचार हमारे मन में बहुत उत्साह भर देता है। किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए यह बहुत अच्छा समय माना जाता है। बहुत से लोग ऐसा भी मानते हैं कि नए साल का पहला दिन अगर पूरे उत्साह, खुशी और अच्छे कामों के साथ बीते तो पूरा साल वैसा ही जाएगा। इसलिए कई लोग साल के पहले दिन मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे या चर्च जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। कई जगहों पर हवन, पूजा-पाठ किया जाता है। कई लोग गरीब व अनाथ बच्चों की मदद करते हैं। हमें नए साल पर यह सोचना चाहिए कि हमनें क्या अच्छा काम किया और आने वाले साल को किस तरह से यादगार बनना चाहिए। ऐसा भी जरूरी नहीं है कि हर साल हर व्यक्ति के लिए अच्छा ही जाए या फिर बुरा ही जाए। इसलिए हमें बीते हुए कल से सीख लेकर और उसे भुलाकर आने वाले कल का स्वागत पूरी खुशी के साथ करना चाहिए।
नया साल हमें ये ही सीखता है कि नए साल की शुरूआत हमेशा अच्छे कामों से करनी चाहिए और हमें अपना एक लक्ष्य तय करना चाहिए कि आने वाले साल में हम क्या नया करेंगे। नया साल हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। आने वाला साल आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आये और अच्छे स्वास्थ्य व सफलता के साथ बीते। एक बार फिर से आप सभी को गोपालगंज परिवार की तरफ से नए साल की ढेरों शुभकामनाएँ। हैप्पी न्यू ईयर।
#2020 – गोपालगंज समाचार परिवार की तरफ से आप सभी सम्मानित पाठकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
—
by