Bihar Local News Provider

कुचायकोट : कोर्ट के आदेश पर चाड़ी दुर्ग से हटाया गया अतिक्रमण

हाईकोर्ट के आदेश पर प्रखंड के चाड़ी दुर्ग और सोनहुला गोखुल गांव में स्थित सरकारी जमीन पर किए गए पक्का निर्माण कार्य को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान सीओ के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। जानकारी के अनुसार सरकारी आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर गांव के लोगों ने पक्का मकान बना लिया था। इस बात की शिकायत अन्य ग्रामीणों ने न्यायालय में किया था। कोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमणकारी सरकारी भूमि से अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इस मामले में सिविल कोर्ट के आदेश के विरुद्ध हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश गोपालगंज डीएम को दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी व स्थानीय सीओ दीपचंद्र जोशी की उपस्थिति में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान गोपालपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बल भी मौके पर मौजूद रहे।