कुचायकोट थाना क्षेत्र के उचकागांव गांव में एक युवक की उसके घर में ही गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर टांग दिया गया। इस वारदाता की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में युवक की पत्नी ने मृतक के दो भाइयों तथा एक भाभी के खिलाफ अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”10743″]
बताया जाता है कि उचकागांव गांव निवासी नंदेश्वर पांडेय के मझले पुत्र राजन पांडेय की शादी तीन साल पूर्व सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी सीमा देवी की पुत्री रिकी देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही परिवार वालों का व्यवहार रिकी देवी तथा उनके पति के प्रति ठीक नहीं था। राजन पांडेय मानसिक रूप से बीमार भी रहते थे। इलाज के बाद राजन पांडेय नौकरी के लिए बाहर चले गए। इसी बीच इनकी पत्नी रिकी देवी दस दिन पूर्व अपने मायके चली गईं। पत्नी के मायके जाने के बाद राजन पांडेय अपने घर लौट आए। घर लौटने से पहले राजन पांडेय ने अपनी पत्नी को ससुराल बुलाने के लिए घर वालों को फोन भी किया था। तब खरमास के बाद रिकी देवी के ससुराल लौटने की बात बताई गई। बताया जाता है कि घर लौटने के बाद मंगलवार की सुबह राजन पांडेय की घर में ही गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर शव को टांग दिया। इसके बाद पत्नी रिकी देवी को फोन कर उनके पति के आत्महत्या करने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर अपनी मां के साथ कुचायकोट थाना पहुंची रिकी देवी ने अपने पति राजन पांडेय की गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर शव टांग देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। मृतक की पत्नी के आवेदन पर मृतक के दो भाइयों तथा एक भाभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सुबह राजन पांडेय के परिजनों ने उनके आत्महत्या कर लेने की सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बाद में थाना पहुंची मृतक की पत्नी के आवेदन पर मृतक के दो भाइयों व एक भाभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।