नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव में गन्ना की फसल काटने के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक ग्रामीण तथा उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में दौरान चाकू से हमला कर दूसरे पक्ष के एक युवक को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करया। जहां गोली लगने से घायल चाचा व भतीजा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”10743″]
बताया जाता है कि अमवा नकछेद गांव निवासी मुकेश पाठक तथा इनके पड़ोसी सतेंद्र पाठक के जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। मंगलवार को मुकेश पाठक अपने भतीजा डब्लू पाठक के साथ खेत में पहुंच कर मजदूरों से गन्ने की फसल कटवा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर सतेंद्र पाठक आधा दर्जन लोगों के साथ हथियार लेकर खेत में पहुंच गए तथा फसल काटने को विरोध करने लगे। जिस पर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान पिस्तौल से फायरिग शुरू कर दी गई। इस फायरिग में गोली लगने से मुकेश पाठक तथा इनका भतीजा डब्लू पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया। चाचा के पैर में दो गोली तथा भतीजा के पैर में तीन गोली लगी है। इस दौरान चाकू से हमला में दूसरे पक्ष के सतेंद्र पाठक भी घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गोली लगने से घायल चाचा व भतीजा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।