दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की ट्रेनिंग
• परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत होगी ऑनलाइन
• आशा व एएनएम को भी दी जाएगी ट्रेनिंग
[the_ad id=”10743″]
गोपालगंज। सदर अस्पताल के क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेन्टर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ नन्दकिशोर सिंह ने किया। जिसमें जिले के सभी प्रखंडो के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक तथा स्टोरकीपर को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की ट्रेनिंग दी गयी। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि अब जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की खपत व आपूर्ति की जानकारी ऑनलाइन किया जा रहा है। पहले इसका अधतन पेपर या रजिस्टर के माध्यम से किया जाता था लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो गयी है। स्टेट से आये मास्टर ट्रेनर के प्रशांत कुमार द्वारा ट्रेनिंग दी गयी। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल मुकेश कुमार सिंह, डीएमएन्डई जयंत कुमार चौहान, परिवार नियोजन समन्यवक अमित कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
[the_ad id=”10743″]
परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत होगी ऑनलाइन:
ट्रेनिंग में बताया गया कि परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत की जानकारी फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है। जिसके माध्यम से जिलास्तर से आपूर्ति को एक सप्ताह के अंदर उठाव करना है।
आशा व एएनएम को दी जाएगी ट्रेनिंग:
यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने प्रखंड के आशा व एएनएम को इसके बारे में जानकारी देंगे ताकि परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों का नियमित आपूर्ति जिलास्तर से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र व आशा तक किया जा सके।