Bihar Local News Provider

हथुआ: करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत पर भड़के ग्रामीण

मीरगंज नगर में स्थित पावर सब स्टेशन के पीछे पोल पर चढ़ कर तार ठीक कर रहे एक बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आने से पोल से नीचे गिर गए। नाजुक हालत में मिस्त्री को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें सिवान रेफर कर दिया। सिवान में गुरुवार की रात मिस्त्री की मौत हो गई। मिस्त्री की मौत पर भड़के ग्रामीण शव लेकर पावर सब स्टेशन पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन में ताला जड़ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात में किसी पदाधिकारी के नहीं आने पर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने मृतक का शव रख कर एनएच 85 जाम कर दिया। इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। इस बीच उधर से गुजर रहे जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने इसकी सूचना एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद तथा एसडीओ प्रमोद राम को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ तथा एसडीओ ने ग्रामीणों को समझा कर उन्होंने शांत कराया। इस दौरान मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *