बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर टीकाकरण के लिए लोगों को किया जागरूक
• जिले में चल रहा है सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान
• डीआईओ ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया
• बच्चों को दिलायी गयी शपथ
[the_ad id=”10743″]
गोपालगंज। जिले में दो दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरूआत की गयी है। अभियान की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम चक्र अभियान के तहत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर चेतना अरोग्य जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर डीआईओ ने कहा कि जिले के दस प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान चलाकर नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों व महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। इसको लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया है जिसके माध्यम से चयनित प्रखंडो में घूम-घूमकर टीकाकरण के फायदे की जानकारी और नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
[the_ad id=”10936″]
स्कूली बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला:
जिले के बरौली प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय के बच्चों ने आईएमआई के रूप में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी की देख-रेख में बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी ने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों को शपथ दिलायी गयी है। जिसमें बच्चों ने शपथ लिया कि वे अपने-अपने घर के आसपास के लोगों को नियमित टीकाकरण के लोगों को जागरूक करेंगे तथा मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
[the_ad_placement id=”content”]
1926 बच्चे व 294 गर्भवती महिलाएं लक्षित:
यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमार ने बताया कि 1926 बच्चों व 294 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इस दौरान जिन्हे इस अभियान के तहत टीका लगाया जायेगा। अभियान के तहत कुल 223 सत्र चलाये जायेंगे।
[the_ad id=”10743″]
10 प्रखंडों में चल रहा है अभियान:
जिले के दस ऐसे प्रखंडों में अभियान की शुरूआत की गयी है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, गोलागंज सदर, गोपालगंज शहरी, कुचायकोट, पंचदेवरी, सिधवलिया, उच्चकागांव, विजयीपुर में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चल रहा है।