हरियाणा के पानीपत में वक्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में गोपालगंज की प्रमुख सामाजिक संस्था डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम डीबीडीटी को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, बिहार, असम व पश्चिम बंगाल समेत रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही भारत के लगभग सौ से भी ज्यादा संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पानीपत की उपायुक्त सुमेधा कटारिया जी और अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नरवाल जी ने रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए गोपालगंज की सामाजिक संस्था डीबीडीटी के चार सदस्य शाहिल मकसूद, फरहान असलम, परवेज आलम व अनवर हुसैन को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए टीम के सदस्य अनवर हुसैन व परवेज आलम ने कहा कि रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो इसी मकसद के तहत हमारी टीम पूरे जज़्बे के साथ उत्तर बिहार में कार्य कर रही है।
हम आप को बता दे कि गोपालगंज की सामाजिक संस्था डीबीडीटी पिछले दो वर्ष से ज़िले में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। टीम के सदस्य अपना रक्तदान कर अब तक एक हजार से भी ज्यादा लोगो की जान बचा चुके है। ना सिर्फ गोपालगंज बल्कि बिहार के कई जिलों और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में ये टीम सक्रिय है।
Leave a Reply