कुचायकोट में सेंट्रल बैंक के समीप उस वक्त अफरा तफरी फ़ैल गई जब कुछ उचक्कों ने एक महिला पर खुजली पाउडर डाल उसके पास से झोला लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा दोनों उचक्कों को पकड लिया गया और जमकर दोनों की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले सौप दिया।[the_ad id=”10743″]
बताया जाता है की कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव निवासी रविंदर गिरी की पत्नी आरती देवी ने सेंट्रल बैंक से 25,000 रूपये की निकासी की। बैंक से बाहर आकर वह कपड़े की दुकान से कपड़े की खरीदारी करनेे लगी। इस दौरान उचक्कों ने उनके शरीर पर कोई केमिकल डाल दिया। जिससे महिला के पुरे बदन में खुजली होने लगी और इसी दौरान उचक्कों ने उनका झोला उड़ा लिया। जिसमें 25,000 रुपया, बैंक पासबुक और उनका मोबाइल था। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने दो उच्चक्को को बैंक ऑफ इंडिया के पास से पकड़कर उनकी धुनाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके पास से 20,000 रुपया और पीड़ित का झोला बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए उचक्कों में किशनगंज के रूपानी नगर निवासी केदारनाथ यादव का पुत्र कबीर कुमार और मदन कुमार यादव का पुत्र दिनेश कुमार बताया जाता है।
Leave a Reply