महम्मदपुर-छपरा स्टेट हाईवे 101 पर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बाला पुल के समीप मोतिहारी से छपरा जा रही एक बस सड़क किनारे एक शीशम के पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को बस से निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया। जहां एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
[the_ad_placement id=”content”]
पुलिस बस को बस को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि सुनील ट्रेवल्स की एक बस मोतिहारी से सवारी लेकर छपरा जा रही थी। बस अभी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बाल पुल के समीप पहुंची ही थी कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया तथा बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक शीशम से पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक सहित 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव निवासी विनय कुमार, झझवां गांव निवासी राजमती देवी, मोतिहारी जिले के नया गांव निवासी रमेश शाह, प्रतिमा देवी, सुनील कुमार, सिधवलिया निवासी उत्तम कुमार, सिवान के पुरही खुर्द गांव निवासी हरेश साह शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायल यात्रियों को बस से निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायल प्रतिमा देवी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि स्टेयिरिंग फेल होने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ यात्री चोटिल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
रेलिंग तोड़ पेड़ से टकराई बस और हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस में बैठाते ग्रामीण। ’ जागरण
स्टेयरिंग फेल होने के कारण बाला पुल के समीप हुआ हादसा, एक घायल की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
Leave a Reply