नगर थाने के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचल कर एक हेडमास्टर की मौत हो गई। मृतक बलिराम यादव नगर थाने के ही बसडीला गांव के निवासी थे। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा मौजे में पदस्थापित थे। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़े गए ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया। मृतक के भाई रामा जी यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह वे अपने भाई को बाइक से स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। इस दौरान चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंचे कि तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक चालक ने दोनों को रौंद दिया। इसमें हेडमास्टर भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि वे जख्मी हो गए। ग्रामीण भी काफी संख्या में सदर अस्पताल पहुंचे। नवादा का रहने वाला था सोमवार को सड़क हादसे में मरा युवक: कुचायकोट। एनएच 28 पर ढोढ़वालिया के समीप सोमवार की देर शाम ट्रक-जीप की टक्कर में मरे बाराती की पहचान हो गई है। वह नवादा जिले के सिरदल थाने के साढ़ गांव के लखन चौधरी का पुत्र सुनील चौधरी था। वह जादोपुर बाजार में रहकर पेड़ से ताड़ी उतार कर बेचता था। जबकि घायलों में जादोपुर निवास गणेश राम और मंहथ लाल राम शामिल हैं। भोरे में ट्रक के धक्के से साइकिल सवार युवक मरा, हंगामा व जाम भोरे। मीरगंज-भोरेपथ पर हुस्सेपुर गांव के समीप ट्रक के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक खेदुआपुर गांव के धर्मराज सिंह का पुत्र राम अवध सिंह था। हादसे के बाद लाोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की।चालक को पकड़कर पीटा भी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की चंगुल से ट्रक चालक को छुड़ाकर थाने लेकर चली गई। इसके बाद ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर मीरगंज-हुस्सेपुर पथ को जाम कर दिया। इससे राहगीरों को आवा-गमन में काफी परेशानी हुई। बताया गया है कि खेदुआपुर गांव के राम अवध सिंह साइकिल से सब्जी खरीदने के लिए हुस्सेपुर बाजार गया था। सब्जी खरीदने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। खबर लिखे जाने तक लोगों ने सड़क जाम कर रखा था।