फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार में लगे महावीरी अखाड़ा मेला घूमने गया एक युवक ट्राली पर चढ़ने के दौरान लटक रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। जिससे कंरट लगने से युवक अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में युवक को इलाज के लिए मरछिया देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया ले जाया गया। जहां युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली बद्दो गांव निवासी राजेंद्र भगत का पुत्र 21 वर्षीय राघव कुमार कुशवाहा अपने दोस्तों के साथ गुरुवार की रात माड़ीपुर बाजार में लगे महावीरी अखाड़ा मेला देखने गया था। रात के साढ़े आठ बजे मेला संपन्न होने के बाद राघव कुमार कुशवाहा एक ट्राली पर चढ़ गया। ट्रैक्टर ट्राली मेला से निकल रही थी कि इस दौरान लटक रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में राघव कुमार आ गया। जिससे कंरट लगने से युवक अचेत होगर गिर पड़ा। युवक के अचेत होने के बाद आनन फानन में मौके पर मौजूद लोग उसे इलाज के लिए मरछिया देवी रेफरल अस्पताल ले गया। जहां युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने राघव कुमार कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से पैकौली बद्दो गांव का माहौल गमगीन हो गया है। युवक के पिता राजेंद्र भगत, बड़े भाई मिथिलेश कुमार कुशवाहा तथा सुनील कुमार कुशवाहा का रो-रो कर बुरा हाल है। अपने छोटे पुत्र की मौत से मालती देवी बेसुध हो गई हैं। बड़ी बहन रिकू देवी तथा बिदु देवी रोते-रोते बेहोश हो गईं। परिजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांधने पहुंचे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।