मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजिमी बाजार निवासी अपने जीजा के घर आई एक किशोरी ने दाहा नदी में छलांग लगा दी। जिससे वह पानी में डूब गई। किशोरी के नदी में छलांग लगाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने नाव तथा गोतखोरों की मदद से नदी में किशोरी की काफी तलाश की। लेकिन उसका शव नहीं मिल सका।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के रायबारी गांव निवासी मंगरु सहनी की पुत्री 16 वर्षीय संतरा कुमारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अंधविश्वास के कारण परिजन अपने किसी संबंधी के साथ किशोरी को झाड फूंक कराने के लिए थावे थाना क्षेत्र लछवार धाम भेज दिया। झाड़ फूंक कराने के बाद मंगलवार की शाम संबंधी किशोरी को लेकर मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजिमी गांव निवासी उसके जीजा ज्ञानचंद साहनी तथा बहन रेशमी देवी घर पहुंचा। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह किशोरी संतरा कुमारी टहलते हुए दाहा नदी किनारे बदरजिमी बाजार वार्ड नंबर 16 निवासी जगरनाथ चौहान के घर के पास पहुंच गई तथा अचानक दाहा नदी में छलांग लगा दी। किशोरी के दाहा नदी में छलांग लगाने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाव तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में किशोरी की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। किशोरी के जीजा कोलकाता में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाते हैं। घर पर किशारी की बहन, उसकी बहन, बहन की सास, भैंसूर, दयादिन और ननद रह रही हैं।