एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को दलित संगठन के कार्यकर्ता भारत बंद के आह्वान पर सड़क पर उतर आए। इस बंद समर्थकों ने शहर के अरार मोड़ के समीप एनएच 28 जाम कर दिया। चार घंटे तक एनएच जाम होने से वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान अलग-अलग संगठन बाजार में घूम-घूम कर हाथ में लाठी डंडा लेकर दुकानें बंद कराते रहे। बंजारी रोड स्थित एलजी के शोरुम में तोड़फोड़ भी की गई। बंद समर्थक शहर के के पोस्ट ऑफिस चौक घंटों नारेबाजी करते रहे। अंबेडकर चौक पर भी टायर लगाकर जमकर प्रदर्शन किया गया। दलित संगठनों के सड़क पर उतरने से दोपहर तीन बजे तक शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हालांकि तीन बजे के बाद बंद समर्थक अपने अपने घरों को लौट गए। इसी के साथ ही बाजार की दुकानें खुल गईं। शहर में चहल पहल भी बढ़ गई।
विपक्षी दल के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे
बिहार बंद के समर्थन में राजद, बसपा, माले, हम सहित अन्य विपक्षी दल के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए। इस दौरान विपक्षी दल के कार्यकर्ता शहर में जुलूस निकाल कर दुकानें करने की अपील करते रहे। केंद्र तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही।
प्रखंडों में भी निकला गया जुलूस
बंद समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालयों में भी जुलूस निकाला। हालांकि प्रखंड मुख्यालयों में बंद का असर नहीं दिखा। इस दौरान कटेया में कटेया रेफरल अस्पताल के पास से जुलूस निकल कर बंद समर्थकों ने कटेया नगर के शिव मंदिर चौक पर धरना दिया। फुलवरिया के बथुआ बाजार में भी बंद समर्थकों ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। भोरे, बैकुंठपुर प्रखंड में भीं बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला।
जगह जगह सड़क जाम करने से परेशान रहे राहगीर
बंद समर्थकों ने शहर में जगह-जगह सड़क को जाम कर दिया। अंबेडकर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर बंद समर्थक घंटों नारेबाजी करते रहे। शहर के दोनों मुख्य चौराहा जाम कर दिए जाने से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग जाम से बचने के लिए शहर के एक गली से दूसरे गली में रास्ता खोजने के लिए भटकते रहे। साख कर शहर में सामान खरीदने आईं महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान चार घंटे तक हाईवे जाम कर दिए जाने से एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग रहीं। सवारी वाहनों में सवार यात्री पानी तक को तरस गए। कुछ यात्री वाहन छोड़ कर इस उम्मीद में इधर उधर भटकते रहे कि कहीं दूसरा वाहन मिल जाए। लेकिन हाईवे से लेकर शहर में बंद समर्थकों के घूम घूम कर नारेबाजी तथा प्रदर्शन करने से यात्रियों को वाहन नहीं मिले। दोपहर तीन बजे बाद बंद समर्थकों के चले जाने के बाद ही यातायात व्यवस्था समान्य हो सकी। इसके बाद एनएच पर वाहनों का पहिया सरकने लगा।
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
भारत बंद को देखते हुए शहर में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। जगह- जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे। बंद समर्थकों के जुलूस के साथ भी जवान चलते रहे। लेकिन बंद समर्थक जगह जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पुलिस तथा सुरक्षा बल के जवान मूकदर्शक बने रहे।
तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई
भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद अब पुलिस शहर में लगे सीसी कैमरा के फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ तथा उपद्रव करने वालों को चिन्हित करने में जुट गई है।
Leave a Reply