बुधवार को जिले की स्थापना दिवस पर स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर रंगबिरेंगे झालर से पूरा कलेक्ट्रेट परिसर जगमग हो उठा। गांधी जयंती भी स्थापना दिवस के साथ होने के कारण सभी कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए गए।
2 अक्टूबर 1973 को सारण जिले से अलग कर गोपालगंज जिले की स्थापना की गई थी। इसके पूर्व गोपालगंज एक अनुमंडल मात्र था। बुधवार को जिले की स्थापना के दिन ही महात्मा गांधी की जयंती होने के कारण कई कार्यक्रमों का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया। इनमें मुख्य रूप से स्वच्छता का अभियान शामिल रहा। स्थापना दिवस व गांधी जयंती के के मौके पर पूरे जिला मुख्यालय में सफाई का अभियान चलाया गया। अलावा इसके इस मौके पर कलेक्ट्रेट तथा एसडीओ कार्यालय भवन के अलावा आसपास के इलाके को झालर से सजाया गया। शहर के डाकघर चौक गोलंबर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया। उधर कारवां सांस्कृतिक एवं विकास मंच के तत्वावधान में शहर के मौनिया चौक से लेकर अस्पताल चौक तक सफाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान मंच के कई सदस्य हाथ में झाडू लेकर सफाई करते दिखे। इस मौके पर माधव अग्रवाल, परशुराम श्रीवास्तव, नौशाद आलम, दुर्गेश कुमार, राजन कुमार, इरशाद आलम, राकेश सोनी तथा शिव शंकर सहित कई लोग मौजूद रहे।