शहर के बंजारी मोड़ के समीप बुधवार को दिल्ली से आ रही एक बस को रोक कर कुछ युवक लूटपाट करना शुरू कर दिए। इस दौरान विरोध करने पर युवकों ने चाकू से हमला कर दो यात्रियों को घायल कर दिया। यात्रियों के शोर मचाने पर युवक एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस वारदात के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को जब्त कर वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि दिल्ली से एक बस यात्रियों को लेकर गोपालगंज आ रही थी। बस शहर के बंजारी मोड़ के समीप पहुंची ही थी कि दो बाइक पर सवार छह युवकों ने एनएच 28 के किनारे बस को रोक लिया। बस के रुकते ही युवक बस में चढ़ गए तथा चाकू के बल पर यात्रियों के साथ लूटपाट करने लगे। इसी दौरान बस में सवार सिवान जिले के गोरियाकोठी गांव निवासी राजकुमार तथा जितेंद्र यादव लूटपाट का विरोध करने लगे। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दोनों यात्रियों को घायल कर युवक से पांच हजार रुपये तथा सोने की चेन लूट कर भाग निकले। इस बीच यात्रियों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन युवक एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस वारदात कर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।