बरौली में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप तेज गति से आ रही कार ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। इस घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उग्र लोगों ने काफी देर तक हाईवे पर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बरौली थाना देवापुर गांव के हिर उपाध्याय अपने घर से साइकिल पर सवार होकर सोमवार की शाम बाजार से
सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे हाईवे पर पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। साइकिन सवार को धक्का मारने के बाद चालक कार लेकर तेज गति से फरार हो गया। आसपास के लोग घायल साइकिल सवार को जबतक इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साइकिल सवार की मौत के बाद लोगों ने हाईवे पर काफी देर तक हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने के बाद बरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।