भोरे प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर के प्राचार्य का डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों से डीएलएड के प्रमाण पत्र देने के एवज में दो-दो सौ रुपये घूस लेने तथा पैसों की मांग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विद्यालय के प्राचार्य थावे डायट से सर्टिफिकेट लाने पर खर्च लगने की बात कहते दिख रहे हैं। रविवार को वीडयो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।
जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के रूपी बगही गांव निवासी रमापति सिंह भोरे प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। बताया जाता है कि विद्यालय में सरकार द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए डीएलएड कोर्स कराने के लिए के प्रशिक्षण केंद्र बनाया था। इसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों ने दो वर्ष तक प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डीएलएड की परीक्षा दी थी, जिसमें उत्तीर्ण शिक्षकों का प्राचार्य की ओर से प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। वायरल वीडिओ में प्रशिक्षत शिक्षकों से दो-दो सौ रुपए की वसूली की जा रही है। वायरल वीडियो में प्राचार्य, प्रशिक्षित शिक्षकों से डीएलएड कोर्स में 80 प्रतिशत से अधिक अंक देने की भी बात कहते दिख रहे हैं। बहरहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच में लग गई है। लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।