Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कटेया में सीएसपी से एक लाख बीस हजार की चोरी

स्थानीय थाने के धरहरा मेला गांव के एक सीएसपी से खिड़की के रास्ते घुसकर चोरों ने काउंटर में रखे एक लाख बीस हजार रुपए की चोरी कर ली। मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि धरहरा मेला निवासी जयंत कुशवाहा सीएसपी चलाते हैं। बीते बुधवार को ही वे सीएसपी बंदकर किसी कार्य से बाहर चले गए थे। जब वे गुरुवार को अपने सीएसपी में पहुंचे तो कैश काउंटर का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे एक लाख बीस हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी। मामले में उन्होंने सोमवार को थाने में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।