पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-हथुआ जंक्शन के बीच इटवा पुल के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिवान-थावे पैसेंजर ट्रेन हथुआ-थावे जंक्शन के बीच इटवा पुल के कुछ आगे पोल संख्या 22/08 के समीप पहुंची ही थी कि लाइन पार कर रहे एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे वृद्ध का सिर धड़ से अलग हो जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीआरपी को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने सतीशचंद त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। करीब 60 वर्षीय यह वृद्ध सफेद गंजी तथा लाल रंग का हाफ पैंट पहने था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक थावे स्टेशन परिसर में रखा जाएगा।