संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की मांग को लेकर आगामी 24 सितंबर को शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी धरना देंगे। मंगलवार को शहर के मिज स्टेडियम में प्रोफेसर पीएनपी सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संबद्ध महाविद्यालयों में लंबे समय तक कार्यरत शिक्षकों की चयन समिति व शासी निकाय द्वारा सेवा नियमितिकरण संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लेकिन इसके बाद भी यह मामला लंबित रखा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की मांग को लेकर आगामी 24 सितंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य जा जाएंगे। बैठक में प्रोफेसर इस्तेयाक अहमद, प्रोफेसर बैरिष्टर यादव, प्रोफेसर राजेंद्र राय, प्रोफेसर मासूम, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर एके अस्थाना, प्रोफेसर श्रीराम सिंह, प्रोफेसर आवैदुल्लाह, प्रोफेसर प्रेमचंद्र सहित काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।