प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली मे गुरुवार की शाम परिवार नियोजन ऑपरेशन करने के बाद एक महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में चिकित्सकों ने महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे ऑपरेशन करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत करा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव निवासी राकेश प्रसाद की पत्नी सोनी देवी को परिवार नियोजन ऑपरेशन करने के लिए गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती किया गया था। शाम को इनके साथ नौ महिलाओं का चिकित्सकों ने परिवार नियोजन का ऑपरेशन किया। बताया जाता है कि ऑपेरशन के बाद सोनी देवी की तबीयत बिगड़ गई। अधिक रक्तस्त्राव के कारण सोनी देवी बेहोश हो गईं। चिकित्सकों ने इन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह सोनी देवी की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने के कारण ही सोनी देवी की मौत हुई है। वे बरौली पीएचसी के चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान महिला का शव को एंबुलेंस में लाद रहे चालक के साथ परिजन धक्का-मुक्की करने लगे। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत करा दिया। परिजनों को बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नौ महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन पीएचसी बरौली में किया गया था। उनमें सोनी देवी की हालत बिगड़ने पर वहां के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोना देवी की मौत हो गई। मृतका के परिजन ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।