लोहारपट्टी गांव में सोमवार की शाम एक विवाहिता की ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने के दौरान पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजन शव छोडकर फरार हो गये। मृतक के भाई ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
आवेदन में मृतक के भाई अनिल साह ने कहा है कि लगभग 15 वर्ष पूर्व उनकी बहन अनिता देवी की शादी थावे थाना के लोहारपट्टी निवासी मोसाफिर साह के पुत्र राजकुमार साह के साथ हुई थी। विदाई के बाद से ही अनिता के ससुराल वालों पति राजकुमार साह, सास रामकली देवी, देयादिन रेणु देवी हमेशा मार पीट करते थे। पिछले 21 मार्च को भी अनिता के साथ मारपीट की गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। घायल होने के बाद स्थानीय मुखिया के वैगनआर वाहन से बहन को इलाज के लिये किसी प्राइवेट में लेजाकर इलाज कराया जा रहा था जहाँ इलाज के दौरान 26 मार्च को अनिता की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद मुखिया के वाहन से साक्ष्य छुपाने के लिये शव को बाँसवारी में जला दिया गया। इस बात की सूचना भी मायके वालों को नही दिया गया। मृतिका के भाई ने आवेदन में दावा किया है की सभी लोग उसकी बहन अनिता को मारपीट कर जख्मी कर जला दिये है। जिसको लेकर मृतिका के भाई ने थाने में पति राजकुमार साह, सास रामकली देवी, देयादिन रेणु देवी सहित चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थावे- विवाहिता की जहर देकर हत्या, शव को जलाया
Comments
One response to “थावे- विवाहिता की जहर देकर हत्या, शव को जलाया”
-
[…] थावे- विवाहिता की जहर देकर हत्या, शव को … […]
Leave a Reply