ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के बाद रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को इस चर्चित हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया। ठेकेदार रामाशंकर सिंह के पुत्र राणा प्रताप सिंह ने सीआईडी विभाग के डीआईजी को वीडियो सौंप कर घूस लेने व और पैसे के डिमांड करने की बातों को बताया है। वीडियो का साक्ष्य मिलने के बाद सीआईडी के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
मृत ठेकेदार रामाशंकर सिंह के पुत्र राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह वीडियो करीब 45 दिन पहले का है। जब मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के द्वारा मेरे पिता के मोबाइल पर फोन कर बार-बार पैसे का डिमांड किया जाता था। उस वक्त मेरे पिता ने मुझसे कहा कि कुछ पैसे का व्यवस्था कर के कार्यपालक अभियंता के आवास पर जाकर उन्हें पैसा दे दो। जिसके बाद मैं 30 हजार रूपये की व्यवस्था करने के बाद कार्यपालक अभियंता सतेंद्र कुमार के आवास पर पहुंच कर उन्हें 30 हजार रूपया दिया था। उस वक्त वह पैसा कम होने के कारण लेने से इंकार कर रहे थे। लेकिन मेरे द्वारा समझाने के बाद उन्होंने पैसा रख लिया। वायरल वीडियो में कार्यपालक अभियंता सतेंद्र कुमार ठेकेदार के पुत्र राणा प्रताप सिंह की बातों को गंभीरता से सुनने के साथ ही और पैसे का व्यवस्था जल्द करने की बात कह रहे हैं।
आईबी की टीम ने की गंडक परिसर की जांच:
पटना से पहुंची आईबी की टीम ने शनिवार को गंडक विभाग के कार्यालय परिसर में पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान आईबी की टीम ने वहां कार्यरत सभी कर्मियों से भी पूछताछ की। जिसके बाद आईबी की टीम मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के आवास पर पहुंच कर वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूरी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। करीब दो घंटे तक गंडक परिसर में रहने के बाद आईबी की टीम वहां से रवाना हो गई।