स्टेशन रोड स्थित डक नहर परियोजना के चीफ इंजीनियर (मुख्य अभियंता) के आवास में ठेकेदार रामाशंकर सिंह को जलाकर मारने के मामले में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने तलाशी ली। रातभर चली जांच के दौरान मुख्य अभियंता मुरलीधर राम के आवास से पुलिस ने 2.75 लाख रुपये कैश और तीन सौ ग्राम के सोने के गहने बरामद किए हैं। रकम मिलने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है। ठेकेदार के परिजनों ने पहले ही मुख्य अभियंता के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था।
मिट्टी का तेल छिड़क लगाई थी आग:
शहर के स्टेशन रोड स्थित गंडक विभाग के कार्यालय परिसर में गंडक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता के आवास में गुरुवार की दोपहर ठेकेदार रामाशंकर सिंह पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी गई थी। घटना के बाद मुख्य अभियंता आवास पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। जलते हुए ठेकेदार के चीखने पर बाहर खड़े उसके करीबी लोगों ने आवास से बाहर निकाल सदर अस्पताल में ठेकेदार को भर्ती कराया था। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य अभियंता के आवास से एक गैलन बरामद किया था। ठेकेदार के पुत्र राणा सिंह ने मुख्य अभियंता पर 60 लाख रुपया बकाये का भुगतान करने के लिए 15 लाख की रिश्वत नहीं देने पर पिता को जलाने का आरोप लगाया था।