मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में शुक्रवार को आग लगने से आठ आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों से आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ वेदप्रकाश तथा सीओ शाहिद अख्तर ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह दानापुर गांव के ग्रामीण अपने अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक इस गांव के निवासी हबीब देवान की आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। आग ने देखते ही दिखते सात और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग बुझाने के लिए झोपड़ियों के पास जाने का साहस नहीं जुटा सके। इस बीच किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तक तक आठ आवासीय झोपड़ी तथा उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। जिनके घर जले हैं उनमें हबीब देवान, गुड्डू देवान, संजय पाल, चांद महम्मद, शहीद देवान, राज महम्मद सहित आठ लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ तथा सीओ ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
दो अप्रैल को होनी है गुड्डू देवान की बेटी की शादी:
आग लगने से बर्बाद हो गए गुड्डू देवान की बेटी की शादी दो अप्रैल को होनी है। बेटी की शादी को देखते हुए इस घर में तैयारियां चल रही थी। फर्नीचर सहित अन्य सामान खरीद कर घर में रखा गया था। घर सहित शादी के सामान भी आग में जलकर राख हो गए। अब गुड्डू देवन को अपनी बेटी की शादी कैसे करेंगे, इसकी चिता भी सता रही है।