गोपालगंज जिले की सासमुसा शुगर मिल में बड़ा हादसा हुआ है। मिल में बॉयलर फटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। वही इस हादसे में 13 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें 6 लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। तो वहीं 3 लोगों को पटना भेजा गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां अब भी कई लोग फंसे हुए हैं। हादसा बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ जब यहां तब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात करीब 11:15 बजे की है जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था। तभी बायलर टैंक में जाने वाली बायलर पाइप फट गयी। पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाका से आसपास के कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि जो लोग इस बायलर टैंक के समीप काम कर रहे थे उनके शारीर के परखच्चे उड़ गए। मौके पर कई थानों की पुलिस और आला पदाधिकारी कैम्प कर रहे है।
वही मृतक के परिजनों का आरोप है की मिल का बॉयलर ठीक नहीं था, लेकिन मालिक ने समय रहते इंजीनियरों से इसकी जांच नहीं कराई और मिल को चालू रखा। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को ओवरहीटिंग की वजह से वहां विस्फोट हो गया। उसके बाद भगदड़ मच गई।
Leave a Reply