Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज: शहर के बंजारी मोड़ पर बस व ट्रक की टक्कर में 45 जख्मी

शहर के बंजारी मोड़ पर रविवार की देर शाम बस व ट्रक की टक्कर में करीब 45 यात्री जख्मी हो गए। जख्मी यात्रियों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मी लोगों में यूपी के देवरिया जिले के पत्थरदेवा निवासी श्री भगवान, शनिचरी देवी, आदित्य सिंह, राजपति देवी, शैल कुमारी, सोनमती देवी, रामझरी देवी, जगरनाथ प्रसाद, मुकुंद कुमार, अमरजीत राम, दिलीप कुमार, सुनीता देवी, पंचानंद कुशवाहा, जयराम प्रजापति, दिलीप प्रसाद, मिथिलेश मांझी, रामनगीना प्रसाद, शांति देवी, दु:खी प्रसाद, लखरजिया देवी, रमेश सिंह, सुदामा देवी, सुंदर कुमार जालिम मांझी, रमेश प्रसाद व संतोष कुशवाहा समेत अन्य यात्री शामिल हैं। वहीं कुछ यात्री कटेया व कुचायकोट के भी रहने वाले हैं। बताया गया है कि रविवार को सभी लोग अपने गांव से एक बस रिजर्व कर नेपाल के लहान में आंख बनवाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान शहर के बंजारी मोड़ पर ट्रक व बस की जोरदार टक्कर हो गई। इससे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजवाया। वहीं स्थानीय लोगों व टीम डीबीडीटी की मदद से बस पर सवार यात्रियों को निकालकर सदर अस्पताल में भेजवाया गया।