कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच रविवार को चार संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचाया गया। शहर के हजियापुर रोड स्थित विवाह भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ की टीम ने उनकी जांच पड़ताल की। इस बीच उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में सेंटर पर ही रोक लिया गया। इस बीच जिलाधिकारी अरशद अजीज ने भी क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर वहां मौजूद सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बताया जाता है कि कोरोना वायरस की इस महामारी के दौरान सदर अस्पताल में बाहर से पहुंचे चार लोगों की जांच के बाद उन्हें संदिग्ध पाया गया। चारों लोग दूसरे प्रदेश से शनिवार को ही पहुंचे थे। चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया। जहां अगले 14 दिनों तक उनकी जांच पड़ताल की जाएगी। चार संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाए जाने की सूचना मिलने क बाद डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी क्वारंटाइन सेंटर पहुंच कर वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।
[the_ad id=”11916″]
डीएम ने दिया सभी लोगों की जांच का आदेश
गोपालगंज : जिलाधिकारी अरशद अजीज ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी व अन्य राज्यों से पहुंचे सभी लोगों की प्रारंभिक स्तर पर जांच करने का आदेश दिया। जिला मुख्यालय में बनाए गए सभी क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने चिकित्सकों ने तत्काल राहत केंद्र में पहुंचाए गए लोगों की थर्मल स्क्रीनिग कराने को कहा। ताकि संदिग्ध लोगों की तत्काल पहचान कराई जा सके।