Bihar Local News Provider

भोरे – हुस्सेपुर पंचायत सहित 37 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

प्रखंड की हुसेपुर पंचायत में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने हुस्सेपुर पंचायत के सभी व आसपास की 6 पंचायतों के 37 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

[the_ad id=”11915″]

सभी गांवों के रास्तों को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से बांस बल्ली लगाकर सील करा दिया गया है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले तीन प्रमुख बाजारों को भी बंद करा दिया गया है। मालूम हो कि मंगलवार को हुस्सेपुर पंचायत के अलग-अलग गांवों में कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनमें से एक मरीज अपनी नाई की दुकान चला रहा था, जबकि दूसरी महिला मरीज जीविका की सदस्य थी। ऐसे में इन दोनों का संक्रमण चेन काफी लंबा होने की संभावना प्रबल हो गई है।

[the_ad id=”11916″]

अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कंटेनमेंट जोन में हुस्सेपुर पंचायत के सभी गांव, कल्याणपुर पंचायत के 10 गांव, डोमनपुर पंचायत के 6, बनकटा जागीरदारी के 11, रकबा के 3, खदही के तीन व लामीचौर पंचायत के चार गांवों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस जोन में पड़ने वाले हुस्सेपुर, कल्याणपुर और लामीचौर बाजार को बंद करा दिया गया है। सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी गांव के रास्तों को सील कर दिया गया है।