Bihar Local News Provider

उचकागांव: लोडेड कट्टे के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

उचकागांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से श्यामपुर बाजार में पहुंचे थे. मंगलवार की देर शाम थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षण विनोद कुमार यादव तथा गुलाम अहमद के साथ श्यामपुर चौक पहुंचे थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में श्यामपुर बाजार पहुंचे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ सघन जांच शुरू की.
इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग श्यामपुर बाजार में एक मिठाई की दुकान पर पहुंच कर रुके. पुलिस को देखते ही बाइक सवार चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे. बाइक सवार युवकों की गतिविधि को देखते ही थानाध्यक्ष को शक हो गया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर तीनों की जांच शुरू की गयी. इस दौरान एक युवक के पास से लोडेड कट्टा बरामद हो गया. इसके बाद तीनों अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. इधर मामले की खुलासा होते ही हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तेयाज अहमद, मीरगंज इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने पहुंच कर अपराधियों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस पदाधिकारी कुंडली खंगालने में लगी हुई है.
पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार किये गये अपराधियों में हथुआ थाने के तुरपट्टी गांव के सुमित दुबे, अजय श्रीवास्तव तथा बड़ा कोईरौली का एक युवक शामिल है. पुलिस के सामने बयान में सुमित दुबे ने मीरगंज में व्यवसाय के सेल्समैन से 20 लाख के लूटकांड में शामिल होने का खुलासा किया है. सुमित वर्ष 2013 में जेल गया था.

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
उचकागांव पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने  भी राहत की सांस ली है. गिरफ्तार अपराधी जिस तरह लोडेड कट्टे के साथ देर शाम बाजार में पहुंचे थे, इससे पुलिस को भी बड़ी अनहोनी की आशंका है. बता दें कि थाना क्षेत्र के अलग–-अलग इलाकों में लगातार हो रही रोड रेज की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. इधर, बढ़ती घटनाओं से पुलिस महकमे में भी बेचैनी बढ़ गयी थी.