सासामुसा चीनी मिल मे स्टीम पाइप फटने से हुए हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग तथा मिल प्रबंधन की तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि के अलावा स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय भी 25-25 हजार रुपया अपनी तरफ से देंगे। विधायक ने इस बात की घोषणा आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपया वितरण करने के दौरान किया।
बुधवार की रात स्टीम पाइप फटने से छह कर्मियों की मौत तथा कई के घायल होने की जानकारी लगते ही ग्रामीण उग्र हो गए थे। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने मिल परिसर में तोड़फोड़ करने के साथ चार वाहनों को आग लगा दिया। उग्र लोगों के सामने पुलिस लाचार नजर आई। तभी इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय मिल परिसर में पहुंच गए। विधायक पुलिस अधीक्षक के साथ मिल कर लोगों को शांत करने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद वे अपने प्रयास में सफल हुआ तथा दोपहर बाद स्थित में कुछ सुधार हो गया। इसी बीच श्रम विभाग के प्रधान सचिव तथा गन्ना उद्योग विभाग के मुख्य सचिव भी मौके पर पहुंच गए। घटना को निरीक्षण करने के बाद मृत के परिजनों के बीच आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से विधायक ने मुआवजा के रूप में चार-चार लाख रुपये का चेक दिया। इसी बीच उन्होंने अपनी तरफ से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपया सहायता राशि देने की घोषणा किया।
Leave a Reply