बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव में विषाक्त भोजन के सेवन से दर्जनों बच्चों सहित 25 लोग बीमार हो गए। इन लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि कतालपुर गांव के विद्या सिंह के घर बरात आई थी। जिसमें मछली चावल खाने के बाद डेढ़ दर्जन बच्चे सहित 25 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। विषाक्त भोजन से बीमार हुए लोगों को दिघवा दुबौली बाजार स्थित एक निजी अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वालों में सारण जिले के मशरख के कुदरिया गांव के लक्ष्मण सिंह, विशाल कुमार, कुशाल कुमारी, रानी कुमारी, हीरमती देवी, अनासी देवी, आनंद कुमार, केवल कुमार, कतालपुर गांव की कुसुम कुमारी, गौरव कुमार, रितिक कुमार, उमेश कुमार, वर्षा कुमारी, पुष्पा देवी सहित 25 लोग शामिल हैं।
Leave a Reply