डीजे व आर्केस्ट्रा के साथ बरात निकलने वालों के विरुद्ध बुधवार की रात्रि सदर एसडीओ वर्षा सिंह ने छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 20 नर्तकियों के अलावा महिला के वेश में डांस कर रहे चार पुरुषों को हिरासत में ले लिया गया। इस बीच सभी स्थानों से डीजे के साउंड सिस्टम को जब्त कर आर्केस्ट्रा को बंद करा दिया गया। एसडीओ सदर की इस कार्रवाई के बाद कई शादी कार्यक्रम के रंग में खलल पड़ गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में शादी समारोह थे। शादी समारोह में वर पक्ष के लोग बैंड बाजा व आर्केस्ट्रा के साथ बरात लेकर निकले। लेकिन कुछ ही देर में शादी समारोह के रंग में खलल तब पड़ गया जब तेज गति से डीजे बजाने तथा शहर की सड़कों पर अश्लील नृत्य कराने के आरोप में एसडीओ ने कार्रवाई शुरू की। रात के करीब दस बजे से शुरू की गई इस कार्रवाई के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से आर्केस्ट्रा में अश्लील नृत्य करने के आरोप में 20 नर्तकियों को हिरासत में ले लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान महिला के वेश में डांस कर रहे चार पुरुषों को भी हिरासत में ले लिया गया। एसडीओ सदर व पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सभी स्थानों पर डीजे के साउंड सिस्टम के अलावा अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया। एसडीओ ने बताया कि पकड़ी गई सभी नर्तकियों को महिला थाना भेजा दिया गया है। इस संबंध में डीजे व आर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आया है कि अश्लील नृत्य में शामिल अधिकांश नर्तकियां बंगाल की हैं।
महिला थाने की पुलिस को रात्रि गश्त का आदेश:
एसडीओ ने बताया कि शहरी इलाके में महिला थाने की पुलिस को रात्रि गश्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में रात के दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही तेज आवाज में साउंड बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कई स्थानों से बरामद की गई शराब की खाली बोतल:
एसडीओ सदर ने बताया कि बुधवार को पुलिस के साथ प्रारंभ की गई इस कार्रवाई के दौरान रात के एक बजे के बाद कई शादी समारोह स्थल के आसपास से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई है। इस संबंध में जांच पड़ताल कराई जा रही है। शराब की खाली बोतलों के बरामद होने में भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।