Bihar Local News Provider

सत्ता संग्राम: मतदान केंद्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं की हुई थर्मल स्क्रीनिग

मतदान केंद्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं की हुई थर्मल स्क्रीनिग

लोकतंत्र के महापर्व के दौरान स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तैयारी में दिखा। सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग व आइसीडीएस की ओर से आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस बीच आशा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर आने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की। इस बीच मतदाताओं ने मास्क के उपयोग के निर्धारित नियम का बखूबी अनुपालन किया।

मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही मतदान केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं ने सभी मतदाताओं का पहले हाथ को सैनिटाइज करने व उनके थर्मल स्क्रीनिग के कार्य को प्रारंभ किया। अलावा इसके वोटरों को आशा कार्यकर्ताओं ने ग्लब्स भी उपलब्ध कराया। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई थी। ताकि खुद को सुरक्षित रखते हुए मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी का विशेष रुप से ख्याल रखा गया। आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया था कि हर हाल में मतदाताओं से शारीरिक दूरी का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोलाकार आकार आकृति बनाई गई थी, ताकि एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी बनी रहे।

सभी बूथों को किया गया सैनिटाइज

गोपालगंज : डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से मतदान के एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों पर सेनीटाइज कराया गया था। ताकि किसी तरह का संक्रमण की खतरा नहीं रहे। आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया था। मतदान के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का विशेष रुप से पालन किया गया।

https://gopalganj.org/satta-sangram/107/