दियारा इलाके के मतदान केंद्रों पर तैनात रहे अर्द्धसैनिक बल के जवान
जिले के दियारा इलाके के तमाम मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। अलावा इसके गंडक नदी के जल मार्ग में भी नाव से सघन गश्त की गई। दियारा इलाके में मौजूद जिले के गोपालगंज, कुचायकोट, बरौली व बैकुंठपुर विधानसभा की करीब 150 बूथों पर भी मतदान की समय सीमा अन्य मतदान केंद्रों के समान ही शाम के छह बजे तक निर्धारित थी।
https://gopalganj.org/satta-sangram/102/
इन मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक सैनिक बल के जवान लगातार कैंप कर रहे थे। मतदान के दिन बाइक से जवान पूरे इलाके में गश्त लगाते रहे। सत्तर घाट में गंडक नदी में रिवर पेट्रोलिग भी की गई। अलावा इसके सदर प्रखंड में भी रिवर पेट्रोलिग का कार्य सुबह से शाम के छह बजे तक जारी रहा। इस बीच लोगों में मतदान के लिए गजब का उत्साह देखने को मिला।मतदान के दौरान तमाम बूथों पर पेट्रोलिग के लिए अर्द्धसैनिक बलों के अलावा स्थानीय पुलिस भी सतर्क रही। अलावा इसके गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल पदाधिकारी भी चारों विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके में सक्रिय दिखे। मतदान के दौरान पूरे दियारा क्षेत्र में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
Leave a Reply