Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

सत्ता संग्राम: गोपालगंज में भाजपा विधायक पर हमला मामले में जदयू के बागी पर प्राथमिकी

सत्ता संग्राम: गोपालगंज में भाजपा विधायक पर हमला मामले में जदयू के बागी पर प्राथमिकी

गोपालगंज जिले के अंतर्गत बैकुंठपुर में भाजपा (BJP) प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक मृत्‍युंजय तिवारी पर हमले के मामले में जदयू (JDU) के बागी मंजीत कुमार सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मंजीत इस क्षेत्र से खुद भी विधायक रह चुके हैं और इस बार निर्दलीय किस्‍मत आजमा रहे हैं। प्राथमिकी में उनके अलावा 16 अन्‍य लोगों को आरोपित बनाया गया है। भाजपा प्रत्‍याशी पर सोमवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जब वे रेवतीथ -श्यामपुर मुख्य पथ से देवकुली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भाजपा विधायक और उनके समर्थक देर रात से ही करीब छह घंटे तक थाने में धरने पर बैठे रहे।

https://gopalganj.org/satta-sangram/73/