कई बूथों पर टूटता दिखा शारीरिक दूरी का निर्धारित नियम
कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान आयोग के निर्देशों का कई मतदान केंद्रों पर सख्ती से अनुपालन नहीं किया गया। कई बूथों पर छह फीट की दूरी के नियम को कड़ाई से लागू करने के लिए सुरक्षा हेतु गोलाकार घेरा नहीं बनाया गया तो कुछ बूथ ऐसे भी रहे जहां ईवीएम का बटन दबाने के पूर्व मतदाताओं को हैंड ग्लब्स उपलब्ध नहीं कराए गए। तमाम परेशानियों के बीच आखिरकार चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
https://gopalganj.org/satta-sangram/98/
मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद कई बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के नियम टूटता दिखा। शहर के हजियापुर मुसहर टोली स्थित मतदान केंद्र पर सुरक्षा घेरा के बगैर ही मतदाता मतदान के लिए लाइन में लगे दिखे। ऐसे में यहां शारीरिक नियम टूटता दिखा। इसी प्रकार गोपालगंज विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 101 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बायां भाग पर वोट डालने के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं को हैंड ग्लब्स तक उपलब्ध नहीं कराया गया। कई मतदाताओं ने मतदान के पूर्व हैंड सैनिटाइजर नहीं उपलब्ध कराने की शिकायतें की। तमाम तैयारियों के बीच करीब बीस प्रतिशत मतदान केंद्रों पर हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था नहीं दिखी। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर तमाम सुरक्षा प्रबंध का कड़ाई से अनुपालन कराने का दावा किया गया है।
Leave a Reply