एबीवीपी की सदस्यता अभियान की हुई शुरुवात
विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन एबीवीपी ने ऑनलाइन शुरू किया सदस्यता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का इस वर्ष सदस्यता अभियान का उद्घाटन विधिवत तरीके से किया गया,मौके पर आये बिहार के प्रांत सह सँगठन मंत्री अजीत उपाधयाय और प्रान्त सह प्रमुख रवि पांडेय मौजूद रहे,कार्यक्रम में समाजसेवा में गोपनीय रूप से लोगो की मदद करने वाले विनय गुप्ता जी को अंगवस्त्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया,
[the_ad id=”13129″]
फिर शहर के कमला रॉय कॉलेज में वृषारोपन किया गया,प्रान्त के सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने स्थापना काल से ही हर शैक्षणिक और समाजिक क्षेत्र में लोगो की मदद की है वो चाहे बाढ़ जैसे विभीषिका हो या फिर कोरोना जैसी महामारी ,एबीवीपी के कार्यकर्ता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया,एबीवीपी के जिला संयोजक रौशन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार ऑनलाइन ही सदस्यता की जाएगी,और सदस्यता का लक्ष्य 12 हजार रखा गया है,
[the_ad id=”13287″]
विभाग संयोजक सन्नी सिंह ने घोषणा करते हुवे सदस्यता के जिला सदस्यता प्रमुख भोला तिवारी और सदस्यता सह-प्रमुख दीपक राय,बबीता कुमारी जी को जिम्मेवारी दी गई,गोपालगंज जिले के सभी चार इकाई गोपालगंज, हथुआ, भोरे,बरौली से लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे,जिसमे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीश कुमार,नवीन सिंह,राहुल पांडेय, मंजीत राय,प्रिंष सिंह,अंशु श्रीवास्तव,नीतीश गुप्ता,प्रिंष चौबे,रविरंजन पांडेय,अश्विनी कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply