Bihar Local News Provider

भोरे: 70 हजार रुपये के लिए कर दी गई थी अफजल की हत्या

भोरे बाजार से घर लौट रहे मीट कारोबारी अफजल हत्याकांड की गुत्थी को 48 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पुलिस ने घटना में शामिल उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि अफजल ने रब्बे मियां को 70 हजार रुपये बतौर कर्ज दिए थे। लेकिन वह पैसा वापस नहीं कर रहा था। जिसको लेकर अफजल बार-बार उसके दरवाजे पर जाकर उसको जलील करता था। इससे तंग आकर रब्बे आलम ने अफजल के हत्या की साजिश रची और इसमें हैदर मियां को भी शामिल कर लिया।

घटना वाले दिन अफजल को ऑर्केस्ट्रा की एक नर्तकी के साथ मिलकर पार्टी देने की बात कही गई । इसके लिए अफजल तैयार भी हो गया। भोरे में ही एक जगह पर तीनों ने एक साथ पार्टी भी की। पार्टी के बाद नर्तकी से मिलाने के बहाने उसे दोनों अपने साथ बड़हरा जाने वाली सड़क पर ले गए। सुनसान जगह होने के कारण तीनों को किसी ने नहीं देखा। इसी बीच अपने पास रखे दाब से अफजल के गर्दन पर उन लोगों ने वार कर दिया। वह जैसे ही जमीन पर गिरा, उसके सिर में गोली मार दी गई। जिससे घटनास्थल पर ही अफजल की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद भी गिरफ्तार किए गए दोनों लगातार अफजल की पत्नी के संपर्क में रहे, ताकि परिजनों को उनपर शक न हो।

https://gopalganj.org/bhorey/14002/