Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: व्यवसायी हत्याकांड की तफ्तीश के लिए नाली की करायी सफाई

स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड निवासी कपड़ा व्यवसाई संजीत कुमार गुप्ता की हुई हत्या के मामले में सोमवार को छठे दिन भी पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है। हत्यारों की पहचान नहीं होने की स्थिति में व्यवसाई संघ के तत्वाधान में रविवार को लोगों ने दिन भर हंगामा किया था। इसके अलावे दिघवा दुबौली बाजार को भी बंद कराया गया था।

https://gopalganj.org/baikunthpur/13774/

घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। सोमवार को ब्लॉक रोड स्थित जिस नाले से संजीत का शव बरामद किया गया था। उस नाले की घंटों सफाई की गई। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि नाले की सफाई का उद्देश्य यह था कि कोई सुराग पुलिस को हाथ लगे। जिसके आधार पर अनुसंधान में सफलता मिल सके। घंटों नाले की सफाई के बाद भी पुलिस को निराशा ही हाथ लगी।

https://gopalganj.org/baikunthpur/13785/

उधर मृत कपड़ा व्यवसायी के परिजन हत्याकांड का उद्भेदन नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली से नाराज दिख रहे हैं। उधर, पुलिस की माने तो हत्याकांड को लेकर कई बिन्दुओं पर तहकीकात चल रही है।