बरौली थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के समीप एनएच 28 पर हलवाई व कारीगर को लेकर जा रहे एक ऑटो में पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार सात लोगों के साथ ही कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हादसे में घायल हलवाई की मौत हो गई। अन्य घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार तथा ऑटो को जब्त कर लिया है।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव से एक ऑटो में सवार होकर हलवाई तथा कारीगर खाना व मिठाई बनाने के लिए सिधवलिया के सराड़ गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। ऑटो अभी बरौली थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के समीप पहुंचा ही था कि एनएच 28 पर पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर महानगर के अलीनगर निवासी संजय अग्रवाल तथा ऑटो सवार बतरदेह गांव निवासी हलवाई जयनाथ प्रसाद, कारीगर धर्मेंद्र साह, दिनेश साह, रमेश साह, अजित मांझी, धनंजय कुमार व सरफरा गांव निवासी बिट्टू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार संजय अग्रवाल की पत्नी तथा बच्चा बालबाल बच गया। उन्हें चोट तक नहीं आई। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हादसे में घायल हलवाई बतरदेह गांव निवासी जयनाथ प्रसाद की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस कार तथा ऑटो को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
https://gopalganj.org/manjha/13703/
Leave a Reply