बरौली नगर के वार्ड छह में संपर्क पथ के किनारे नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी के ध्वस्त हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी ने संवेदक को नोटिस भेजा है। ध्वस्त टंकी को फिर से बनाने का निर्देश भी दिया गया है। हालांकि निर्माणाधीन टंकी ध्वस्त हो जाने से अब लोग नल जल योजना में बरती जा रही अनियमितता को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।
बरौली नगर में नल जल योजना के तहत घर-घर में नल का जल पहुंचाने को लेकर काम चल रहा है। इस योजना के तहत नगर के वार्ड छह में संपर्क पथ के किनारे पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच निर्माणाधीन टंकी तथा उसके ऊपर बनाई छत ध्वस्त हो गई। जिससे मलबे की चपेट में आने से पांच लोगों को हल्की चोटें आईं। इस मामले की जानकारी होने पर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमार ने संवेदक को नोटिस भेजा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि संवदेक को नोटिस भेजने के साथ ही जल्द ही टंकी को फिर से बनाने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ निर्माणाधीन टंकी के ध्वस्त होने से अब लोग नल जल योजना में अनियमितता को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। लोगों को कहना है कि जहां काम पूरा हो गया है, वहां भी घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है।
Leave a Reply