Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

फुलवरिया: सवनही पत्ती बाज़ार में बाइक की डिक्की से 3.34 लाख उड़ाते युवक गिरफ्तार

पुलिस ने श्रीपुर ओपी के सवनही पत्ती बाजार स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के समीप खड़ी बाइक की डिक्की को तोड़कर 3.34 लाख रुपये की चोरी करते एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ के बाद पुलिस पुलिस ने गुरुवार की शाम आरोपित को जेल भेज दी।

जानकारी के अनुसार, सवनही पत्ती स्थिति ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दीनबंधु पाण्डेय फुलवरिया स्टेट बैंक से तीन लाख 34 हजार रुपये की निकासी करने के बाद अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक लेकर पहुंचे। केंद्र के समीप ही अपनी बाइक खड़ी कर वे लघुशंका के लिए चले गए। इसी बीच मौका देखकर एक युवक ने उनकी बाइक की डिक्की का ताला तोड़ दिया तथा पैसों की चोरी करने लगा। इसी बीच सीएसपी संचालक वहां पहुंच गए तथा उन्होंने युवक को आसपास के लोगों के सहयोग से पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची श्रीपुर ओपी की पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक कटिहार जिले की कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुड़ाबगंज का सुमित कुमार यादव बताया जाता है। इस संबंध में सीएसपी संचालक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


Comments

2 responses to “फुलवरिया: सवनही पत्ती बाज़ार में बाइक की डिक्की से 3.34 लाख उड़ाते युवक गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *