सदर अस्पताल परिसर में बेवजह आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से नकेल कसने को लेकर सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। सदर अस्पताल में निजी वाहनों के आने जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। साथ ही आशा कार्यकर्ता को भी बेवजह सदर अस्पताल में आने पर रोक लगा दिया गया है।
अस्पताल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में बेवजह लोगों के आने के कारण हमेशा भीड़ की स्थिति बनी रहती थी। जिसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में बेवजह आने जाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मी व मरीज को लेकर आने वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। इसको लेकर सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर होमगार्ड जवानों को तैनात कर दिया गया है। सदर अस्पताल परिसर में आने वाली आशा कार्यकर्ता मरीज के साथ ही अंदर आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इससे सदर अस्पताल परिसर में लगने वाली भीड़ से निजात मिलेगी। साथ ही महिला वार्ड में आकर दलालों के द्वारा मरीज को बहका कर निजी अस्पताल में लेकर जाने पर भी पूर्ण रूप से रोक लग जाएगा। इससे मरीजों को लाभ होगा। अभी मरीज के पहुंचते दलालों की फौज अस्पताल परिसर में घूमने लगता था। वे मरीजों के परिजनों को समझा बुझाकर निजी क्लिनिक लेकर चले जाते थे। इससे मरीजों का शोषण होता रहा है। दलाल उनको ले जाकर मोटी रकम वसूलते थे।
Leave a Reply