शहर के बंजारी मोड़ के समीप 104 एकड़ जमीन में नया कलेक्ट्रेट भवन बनाया जाएगा। इसी परिसर में नया पुलिस लाइन तथा अग्निशमन विभाग का कार्यालय भी बनाया जाएगा। नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गुरुवार को बंजारी मोड़ के समीप स्थित जमीन का एडीएम वीरेंद्र प्रसाद तथा सीओ विजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।
शहर के पोस्टऑफिस चौक तथा मौनिया चौक पथ पर कलेक्ट्रेट है। अग्निशमन विभाग का अपना भवन नहीं है। इसका कार्यालय बिस्कोमान के भवन में चलता है। शहर के बंजारी रोड पर स्थित पुलिस लाइन के लिए भी अपना भवन नहीं है। जिसे देखते हुए साल 2012 में सरकार ने नया कलेक्ट्रेट भवन, अग्निशमन विभाग का कार्यालय तथा पुलिस लाइन बनाने की पहल की थी। लेकिन, भूमि अधिग्रहण को लेकर सामने आई दिक्कत के कारण यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। आठ साल बाद अब फिर प्रशासनिक स्तर पर नया कलेक्ट्रेट भवन, पुलिस लाइन तथा अग्निशमन विभाग का कार्यालय बनाने की कवायद शुरू हो गई है। नया कलेक्ट्रेट भवन 104 एकड़ में बनाया जाएगा। इस परिसर में पुलिस लाइन तथा अग्निशमन विभाग का कार्यालय भी बनाया जाएगा। इसको लेकर बंजारी मोड़ के समीप जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गुरुवार को बंजारी मोड़ के समीप एडीएम वीरेंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद तथा सीओ विजय कुमार सिंह ने जमीन का निरीक्षण किया। सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में जमीन के अधिग्रहण को लेकर आ रही दिक्कत के कारण नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने की योजना पर काम आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। जल्द की निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
https://gopalganj.org/sidhwalia/14169/
Leave a Reply