Bihar Local News Provider

गोपालगंज में स्कूलों में तैयारियां पूरी, आज से चलेंगी नौवीं व दसवीं की कक्षाएं

सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए शनिवार को जिले में नौंवी व दसवीं के स्कूल खुल जाएंगे। छात्र- छात्राओं की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ नौवीं तथा दसवीं की कक्षाएं चलेंगी। इसके साथ ही सभी बच्चे छह फीट की दूरी बनाकर ही क्लास में बैठेंगे । तमाम दिशा निर्देशों के आलोक में विद्यालयों के खोलने की तैयारी विद्यालय प्रबंधन ने शुक्रवार को पूरी कर ली। विद्यालयों में साफ सफाई के साथ ही कुछ विद्यालयों में सैनिटाइजेशन का काम भी शुक्रवार को पूर्ण कर लिया गया।

बीते पांच अप्रैल को कोरोना की दूसरे लहर को देखते हुए सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। दूसरी लहर का असर कम होने के बाद पिछले महीने 11 वीं से ऊपर की कक्षाएं आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ शुरू हो गईं। इसी बीच सरकार ने सात अगस्त से नौवीं तथा दसवीं के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी। इसके साथ ही कक्षाएं खोलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर सरकार ने व्यापक दिशा निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है । इस आदेश के अनुसार 59 प्रतिशत बच्चों को ही प्रतिदिन विद्यालय आने की अनुमति दी गई है। साथ ही विद्यालय खोले जाने से पूर्व विद्यालय की साफ सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का भी निर्देश दिया गया है । विद्यालयों के कमरों के बाहर सैनिटाइजर और हाथ धुलने के लिए साबुन आदि की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के आलोक में स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को सभी तैयारियां पूरी कर लिया। शनिवार को चार महीने बाद विद्यालय खुलने को लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह दिख रहा है। इस संबंध में प्रखंड संसाधन केंद्र कुचायकोट के बीआरपी अशरफ अंसारी ने बताया कि नौवीं और दसवीं की कक्षाएं शनिवार से शुरू हो जाएंगी। इसको लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और प्रबंध समिति को अवगत करा दिया गया है। विद्यालय खोले जाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है।

https://gopalganj.org/city-news/14515/